Breaking News

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

हनुमानगढ़ जिले में मेगा हाईवे पर ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार 17-18 वर्षीय एक युवक की मृत्यु हो गई। हादसे में घायल हुए युवक विजय को गुरुवार देर रात श्रीगंगानगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। उसकी शुक्रवार सुबह मृत्यु हो गई।
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस के अनुसार यह हादसा हनुमानगढ़ टाउन- रावतसर मेगा हाईवे पर गांव मैनावाली के पास हुआ, जब एक ट्रैक्टर की सामने से आ रहे मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार विजय बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे हनुमानगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया था।

No comments