Breaking News

जिलाध्यक्षों की बैठक में श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस कमेटी को मिली सराहना

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में गुरुवार शाम को आयोजित 9 राज्यों के जिलाध्यक्षों की बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस कमेटी के कामों को सराहना मिली।
एआईसीसी के प्रोग्राम को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए पीसीसी प्रशंसा की गई वहीं, श्रीगंगानगर जिले में पिछले लगभग 2 वर्षों में भाजपा को हर चुनाव में हराने और जनता के मुद्दों को उठाने के लिए शाबासी मिली। बैठक में नौ राज्यों से आए हुए 350 से अधिक जिलाध्यक्षों और प्रदेश स्तर के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

No comments