धानमण्डी में यातायात व्यवस्था चरमराई, जाम बरकरार
श्रीगंगानगर के नई धानमण्डी में कृषि जिन्सों की आवक बढने के साथ ही यातायात व्यवस्था भी चरमराने लगी है। मण्डी के तीनों ब्लॉकों में पिड़ व सड़कें कृषि जिन्सों से भरी है। धानमण्डी में सीजन शुरू के साथ कृषि जिन्सों की आवक में निरंतर बढोतरी होने के चलते कृषि उपज मण्डी प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अर्बन होमगार्ड के जवान तैनात किए हुए हैं। कृषि जिन्सों की बम्पर आवक बढने से व्यापारियों में खुशी की लहर व्याप्त है। साथ ही धानमण्डी तोला, धानक व मजदूरों को काम मिलने लगा है। कृषि जिन्सों की आवक बढने से सूरतगढ मार्ग स्थित शिव चौक से धानमण्डी के गेट नम्बर 2 की ओर जाने सड़क एवं आसपास के क्षेत्र में वाहनों का जाम ज्यादा लगने लगा है।
No comments