Breaking News

व्यापारी से मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती, तीन युवक राउंडअप

रायसिंहनगर  कस्बे के व्यापारी नेता को वाट्सएप्प कॉल करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को राउंडअप किया है। इनसे पूछताछ चल रही है।
व्यापारी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात युवक विदेश नम्बर से वाट्सएप्प कॉल करके धमकी दी कि वह पहलवान ग्रुप का है। 50 लाख रुपए का इंतजाम करो, वरना आपके परिवार को मरवा दूंगा। बार-बार कॉल करके धमकी देता है कि जल्दी रुपयों का इंतजाम करो। मेरी गंैग से जुड़े रहोगे, तो दूसरी गैंग से कोई खतरा नहीं होगा।

No comments