ट्रक के नीचे कुचले जाने पर युवक की मौत
रायसिंहनगर के समेजा कोठी पुलिस थाना क्षेत्र में रायसिंहनगर-अनूपगढ़ मार्ग पर ट्रक के नीचे कुचले जाने पर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव 17 पीटीडी ढाणी निवासी मलकीत सिंह ने रिपोर्ट दी कि मैंने देवेन्द्र सहारण की रोही 17 पीटीडी में स्थित जमीन को हिस्से पर ले रखा है। मैं अपने बेटे बूटा सिंह के साथ पैदल ही खेत की तरफ जा रहे थे। अवतार सिंह की ढाणी रोही 17 पीटीडी से आगे रायङ्क्षसहनगर-अनूपगढ़ मार्ग पर पहुंचे, तो पीछे से आ रहे ट्रक ने बूटा सिंह को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार गांव 17 पीटीडी ढाणी निवासी मलकीत सिंह ने रिपोर्ट दी कि मैंने देवेन्द्र सहारण की रोही 17 पीटीडी में स्थित जमीन को हिस्से पर ले रखा है। मैं अपने बेटे बूटा सिंह के साथ पैदल ही खेत की तरफ जा रहे थे। अवतार सिंह की ढाणी रोही 17 पीटीडी से आगे रायङ्क्षसहनगर-अनूपगढ़ मार्ग पर पहुंचे, तो पीछे से आ रहे ट्रक ने बूटा सिंह को टक्कर मार दी।
No comments