सुनार की दुकान से तीन किलो चांदी के जेवरात, पांच तोला सोने के जेवरात चोरी
हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव परलीका में स्थित एक सुनार की दुकान से तीन किलो चांदी के जेवरात व पांच तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये। घटना विगत 28-28 मार्च की रात की है। स्वर्णकार ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान की, फिर मुकदमा दर्ज करवाया। चोरी इस वारदात से पहले गांव में स्थित एक और सुनार की दुकान में चोरी का प्रयास किया गया था।
पुलिस के अनुसार स्वर्णकार जयपाल सोनी ने रिपोर्ट दी कि मैं गांव परलीका में जेपी ज्वैलर्स के नाम से दुकान करता हूं। 28 मार्च शाम को दुकान बंद करके घर चला गया। रात करीब दो बजे मेरे दोस्त अशोक व सुभाष ने फोन करके बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार स्वर्णकार जयपाल सोनी ने रिपोर्ट दी कि मैं गांव परलीका में जेपी ज्वैलर्स के नाम से दुकान करता हूं। 28 मार्च शाम को दुकान बंद करके घर चला गया। रात करीब दो बजे मेरे दोस्त अशोक व सुभाष ने फोन करके बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं।
No comments