Breaking News

निजी कम्पनी के कार्यालय से साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी चोरी

हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे के वार्ड नम्बर 5 में स्थित डेल्हीवरी लि. लॉजिस्टिक माल परिवहन एवं आनलाइन डिलेवरी के कार्यालय से अज्ञात चोर साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी चोरी करके ले गये।
अज्ञात चोर कम्पनी कार्यालय में दीवार में लगा लॉकर ही उखाड़ कर ले गये। कम्पनी कर्मचारी ने कोर्ट में इस्तगासा दायर करके अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार कम्पनी के स्थानीय कार्यालय के सहायक टीम लीडर राजवीर पुत्र शीशराम ने मुकदमे में बताया कि विगत 25 अगस्त 2024 को अज्ञात चोर कार्यालय का तोड़ कर लॉकर उखाड़ कर ले गये। लॉकर में दो लाख 51 हजार 900 रुपए थे।

No comments