Breaking News

किरयाना व्यापारी की दुकान से एक लाख रुपए की नगदी चोरी

सादुलशहर के नई धानमंडी स्थित किरयाना की दुकान के काउंटर से एक लाख रुपए की नगदी व अन्य कागजात चोरी हो गये। नगदी वाले थैले को दुकानदार ने काउंटर पर रख दिया और सफाई करने लगा। इसी दौरान चंद पलों में थैला चोरी हो गया। पुलिस के अनुसार महादेव किरयाना स्टोर के संचालक 65 वर्षीय पुरूषोत्तमदास सिंधी ने रिपोर्ट दी कि मैं एक अपे्रल को सुबह साढ़े नौ बजे मेरी दुकान पर आया। नगदी व बहियां वाले थैली को काउंटर पर रख कर सफाई करने लगा। करीब दस मिंट बाद मैंने थैला संभाला, तो गायब था।

No comments