Breaking News

चानणा धाम का अद्र्धवार्षिक मेला आज

श्रीगंगानगर के पदमपुर तहसील क्षेत्र के चक 2 सीसी स्थित चानणा धाम का 55वां अद्धवार्षिक महोत्सव आज मनाया जा रहा है। मेले में धोक लगाने के लिए श्रद्धालु का सैलाब उमड़ रहा है।
सिद्धपीठ जय श्री हनुमान चानणा धाम प्रबन्ध समिति के तत्वावधान में आज गुरुगद्दी पर विराजमान महंत गोपीराम बागडिय़ा के सानिध्य में चानणाधाम के अद्र्धवार्षिक महोत्सव के दौरान आज शुक्रवार शाम 5.15 बजे कल गुरुवार शाम शुरू हुए श्रीराम चरित मानस पाठ का समापन होगा। आज रात्रि सवा आठ बजे बालाजी महाराज का जागरण होगा। ज्योति प्रज्जवलित महंत गोपीराम बागडिय़ा व चानणा धाम प्रबंध समिति अध्यक्ष राकेश कुमार गोयल करेंगे।

No comments