नवाचारों के लिए हनुमानगढ़ जिले को राष्ट्रीय सम्मान, कलेक्टर काना राम हुए सम्मानित
हनुमानगढ़ जिले को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पारदर्शिता और तकनीक आधारित नवाचारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। हनुमानगढ़ जिला कलक्टर काना राम को यह सम्मान तिरुवनंतपुरम में आयोजित 12वें राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में दिया गया।
नवाचार की इस श्रेणी में देशभर से केवल तीन जिलों का चयन हुआ, जिनमें दो कर्नाटक और एक हनुमानगढ़ से था।
नवाचार की इस श्रेणी में देशभर से केवल तीन जिलों का चयन हुआ, जिनमें दो कर्नाटक और एक हनुमानगढ़ से था।
No comments