Breaking News

सीएमएचओ ने संगरिया में मिठाई निर्माण इकाइयों का किया औचक निरीक्षण

ग्रीष्मकालीन विशेष नमूनीकरण अभियान के तहत 18 अप्रैल को हनुमानगढ़ सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश कुमार गर्ग ने संगरिया में मिठाइयों की तीन निर्माण इकाइयों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान लवली स्वीट्स, ओम स्वीट्स और पारीक स्वीट्स से सात खाद्य सैंपल लिए गए। जांच में निर्माण स्थलों पर साफ-सफाई की कमी, मक्खियां, मकड़ी के जाले और नियमित पेस्ट कंट्रोल न होने जैसी अव्यवस्थाएं पाई गईं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इन कमियों के लिए संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए जाएंगे। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

No comments