पुरानी आबादी इलाके में आज बंद रहेगी बिजली सप्लाई
श्रीगंगानगर में विद्युत लाइनों के रखरखाव के लिए आज शनिवार 19 अप्रेल को सप्लाई को बंद रखा जाएगा।
शहर की पुरानी आबादी उपचौकी से निकलने वाले आदर्श सिनेमा फिडर को सुबह 7 से 10 बजे तक बंद रखा जाएगा।
इस कारण मिनी मायापूरी क्षेत्र, मोहर सिंह चौक एरिया, पुरानी आबादी सब्जी मण्डी, मल्टीपर्पज स्कूल के पीछे, पाल हॉस्पीटल के नजदीक का एरिया एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
शहर की पुरानी आबादी उपचौकी से निकलने वाले आदर्श सिनेमा फिडर को सुबह 7 से 10 बजे तक बंद रखा जाएगा।
इस कारण मिनी मायापूरी क्षेत्र, मोहर सिंह चौक एरिया, पुरानी आबादी सब्जी मण्डी, मल्टीपर्पज स्कूल के पीछे, पाल हॉस्पीटल के नजदीक का एरिया एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
No comments