सेठ सांवरिया मंदिर में जन कल्याण की भावना से फल सवामणी की
एक प्रयास... संस्था की ओर से जन कल्याण की भावना से श्रीगंगानगर के चूनावढ़ कोठी के समीप 23 जीजी में नवनिर्मित सेठ सांवरिया मंदिर में सेठ सांवरिया को फलों की दो सवामणी का भोग तथा छप्पन भोग लगाया गया। एक प्रयास...के समस्त सदस्यों ने सपरिवार श्रद्धापूर्वक सेठ सांवरिया मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया तथा भजनों से सेठ सांवरिया की महिमा का गुणगान किया।
मंदिर सेवादार अनिल सरावगी, महेश गोयल तथा पंडितजी ने सेठ सांवरिया मंदिर के बारे में बताते हुए कहा कि सेठ सांवरिया का श्रीगंगानगर क्षेत्र में यह पहला मंदिर है। इसके बाद गो सेवा प्रकल्प के तहत जयको गोशाला में गोवंश को हरे चारे व दाने की तीन सवामणी खिलाई गई। इस अवसर पर राकेश गोयल, दीपक शेरेवाला, डॉ. शैलेश गोयल, नरसिंहपुरा गौ सेवा के मुख्य सेवादार गोपाल तायल आदि मौजूद थे।
मंदिर सेवादार अनिल सरावगी, महेश गोयल तथा पंडितजी ने सेठ सांवरिया मंदिर के बारे में बताते हुए कहा कि सेठ सांवरिया का श्रीगंगानगर क्षेत्र में यह पहला मंदिर है। इसके बाद गो सेवा प्रकल्प के तहत जयको गोशाला में गोवंश को हरे चारे व दाने की तीन सवामणी खिलाई गई। इस अवसर पर राकेश गोयल, दीपक शेरेवाला, डॉ. शैलेश गोयल, नरसिंहपुरा गौ सेवा के मुख्य सेवादार गोपाल तायल आदि मौजूद थे।
No comments