ब्राह्मण समाज की बैठक मंगलवार शाम श्रीगंगानगर के जवाहरनगर स्थित गायत्री मंदिर सारस्वत धर्मशाला में हुई। अध्यक्षता संयोजक जगदीश गौड़ ने की। महामंत्री पवन गौतम ने बताया कि बैठक में भगवान परशुराम की जयंती मनाने तथा 29 अप्रैल को शोभा यात्रा निकालने का निर्णय किया गया। बैठक में विचार-विमर्श के बाद कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई तथा कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए।
महामंत्री पवन गौतम ने बताया कि 29 अप्रैल को शाम 5 बजे पुरानी आबादी स्थित ताराचंद वाटिका से शोभायात्रा शुरू होगी। यह शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जवाहरनगर स्थित गायत्री मंदिर सारस्वत धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न होगी।
No comments