Breaking News

जीणमाता मंदिर अनिश्चितकालीन बंद, धरने पर बैठे पुजारी

सीकर में शक्तिपीठ जीणमाता मंदिर आज से अनिश्चितकालीन बंद है। मंदिर के बाहर पुजारी धरने पर बैठे हैं। धरना स्थल पर शेखावाटी के साधु-संत, पीठाधीश्वर पहुंच चुके हैं। उनका कहना है कि राजस्थान के सभी मठ-मंदिरों को बंद कराया जाएगा।
वहीं दूर-दराज से आए भक्तों को मां के दर्शन के बिना ही वापस लौट रहे हैं। बता दें कि श्री जीणमाता मंदिर ट्रस्ट ने गुरुवार को मंदिर बंद की घोषणा की थी। हालांकि, जीण भवानी के गर्भ गृह में रोजाना होने वाली पूजा जारी है।

No comments