गहलोत बोले-वसुंधरा को सब मालूम,जनता को बेवकूफ बना रहे
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी और पीकेसी प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा- राजे दो बार मुख्यमंत्री रहीं, इन प्रोजेक्ट्स का पूरा अध्ययन किया है। ईआरसीपी और पीकेसी ये सब बकवास है.
गहलोत ने े कहा- वसुंधरा राजे खुद कह रही हैं कि अगले 9 साल तक कुछ होने वाला नहीं है। ऐसे में जनता को बेवकूफ क्यों बना रहे हैं? उन्हें मालूम है ईआरसीपी और पीकेसी के नए एमओयू में दम नहीं है। अगर राजे में राजनीतिक ईमानदारी है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर स्पष्ट करें कि नई पीकेसी में दम है या उनके समय बनी ईआरसीपी में
गहलोत ने े कहा- वसुंधरा राजे खुद कह रही हैं कि अगले 9 साल तक कुछ होने वाला नहीं है। ऐसे में जनता को बेवकूफ क्यों बना रहे हैं? उन्हें मालूम है ईआरसीपी और पीकेसी के नए एमओयू में दम नहीं है। अगर राजे में राजनीतिक ईमानदारी है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर स्पष्ट करें कि नई पीकेसी में दम है या उनके समय बनी ईआरसीपी में
No comments