भारतीय डाक लिखी गाड़ी जब्त, आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने ऑपरेशन अनामिका के तहत कार्रवाई करते हुए फर्जी नंबर प्लेट व भारतीय डाक लिखी एक गाड़ी को जब्त कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को संदेह है कि यह वाहन अवैध कारोबार में उपयोग में लिया जाता है। इसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ही है। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम के अनुसार ऑपरेशन अनामिका के तहत 22 मार्च 2025 को बिना नंबरी व काले शीशे लगी गाड़ी को रुकवाया गया। गाडी के पीछे की बॉडी पर केबिन बना हुआ था। जिस पर भारतीय डाक लिखा हुआ था। चालक के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गाड़ी को जब्त कर लिया गया।
No comments