चार दिन से बिना फिटनेस दौड़ रहे 10 हजार वाहन
राजस्थान में फिटनेस सेंटर बंद होने से वाहनों की फिटनेस को लेकर संकट खड़ा हो गया है। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय ने आदेश जारी कर बिना ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटरों और आरटीओ-डीटीओ में हो रही मैन्युअल फिटनेस पर रोक लगा दी है। अब ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) पर ही वाहनों की फिटनेस हो सकेगी। इन सेंटर की संख्या प्रदेश में 2 है। पहला जयपुर में और दूसरा किशनगढ़ में है। इनको भी परिवहन अधिकारियों ने सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के नाम पर बंद कर दिया है। इससे 4 दिन से प्रदेश में वाहनों की फिटनेस नहीं हो रही। इस दौरान करीब 10 हजार वाहन बिना फिटनेस के हो गए हैं। मंत्रालय के आदेश से प्रदेश के करीब 83 फिटनेस सेंटर बंद हो गए हैं।
No comments