Breaking News

नेताजी का तबादलों में लेनदेन का ऑडियो, बड़े नेता पर लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान में राज किसी पार्टी का हो, तबादलों में दामपंथ का बोलबाला रहने के आरोप हमेशा लगते रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी के पूर्वी राजस्थान से जुड़े एक नेता भी तबादलों को लेकर दामपंथ के फेर में आ गए। एडवांस लेकर बदले में काम नहीं करने को दुनियाभर में गलत ही माना जाएगा। नेताजी ने एक शिक्षक से अग्रिम सेवा शुल्क ले लिया, लेकिन काम नहीं हुआ।
जागरूक शिक्षक ने एक दिन नेताजी से तकादा किया तो वे लंबी चौड़ी बातें करने लगे। अब इन सब बातों का ऑडियो सियासी गलियारों में खूब सुना जा रहा है।

No comments