झुंझुनूं में छह माह में 562 अवैध जल कनेक्शन काटे
झुंझुनूं में पानी चोरों के खिलाफ जलदाय विभाग सख्त है। शहर में अवैध कनेक्शनों को काटा जा रहा रहा है और जुर्माना लगाया जा रहा है। पीने के पानी के लिए जूझ रहे जिले लोगों राहत के लिए प्रयास किए जा रहे है। अभियान के तहत बीते छह माह में बड़ी कार्रवाई करते हुए 562 अवैध जल कनेक्शन काटे हैं। अब तक 84 हजार 575 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है। विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 274.31 लाख रुपए का राजस्व एकत्रित किया है, जो गत तीन वर्षों में सर्वाधिक है।
No comments