Breaking News

राजस्थान में नवंबर 2025 में होंगे नगर निकाय चुनाव

राजस्थान में 'वन स्टेट वन इलेक्शनÓ मॉडल को लागू करने की दिशा में राज्य सरकार ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी नगर निकायों के चुनाव नवंबर 2025 में एक साथ कराने की योजना बनाई गई है। मंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी, संविधान सम्मत और जनहितैषी है। सरकार का उद्देश्य है कि अलग-अलग चुनावों के बजाय एक साथ चुनाव करवाकर प्रशासनिक व्यय की बचत और जनभागीदारी में वृद्धि हो सके। मंंत्री खर्रा ने बताया कि फिलहाल वार्ड परिसीमन का काम चल रहा है और नगर निकायों की सीमा विस्तार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

No comments