Breaking News

अब जयपुर ग्रामीण ईस्ट और जयपुर ग्रामीण वेस्ट होंगे कांग्रेस के जिले

हाई कमान ने 50 जिलों के गठन की दी मंजूरी
राजस्थान कांग्रेस के अब संगठन के हिसाब से 50 जिले हो जाएंगे. कांग्रेस हाई कमान ने 50 जिलों के गठन की मंजूरी दे दी है. भीलवाड़ा में अब शहर और देहात दो जिला अध्यक्ष होंगे. नीमकाथाना संगठन के हिसाब से नया जिला होगा.
वहीं जयपुर ग्रामीण को विभाजित किया गया है. अब जयपुर ग्रामीण ईस्ट और जयपुर ग्रामीण वेस्ट कांग्रेस के जिले होंगे. पहले राजस्थान कांग्रेस के 40 जिला अध्यक्ष थे.
जोधपुर में अब वापस पहले की तरह शहर और देहात जिला अध्यक्ष होंगे. पहले जोधपुर में तीन जिले थे. जिसमें जोधपुर देहात,जोधपुर शहर नॉर्थ और दक्षिण नॉर्थ और दक्षिण को मर्ज करके अब वापस जोधपुर शहर जिला किया है.

No comments