Breaking News

मुख्यमंत्री शर्मा कल हनुमानगढ़ के दौरे पर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को देखते हुए सोमवार को हनुमानगढ़ जिले में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि तैयारियों में जुटे रहे। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, जिला प्रभारी एवं खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा जिले के दो दिवसीय  दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लखूवाली हैड में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के  कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा लखूवाली हैड, घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 अप्रैल को जयपुर से रवाना होकर भठिंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद हरि के बैराज का निरीक्षण कर, मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर व इंदिरा गांधी नहर का हवाई निरीक्षण करेंगे। दोपहर 1 बजे लोहागढ़ हैड का निरीक्षण कर हनुमानगढ़ के लखूवाली हेलीपैड पर पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे लखूवाली हैड का निरीक्षण करेंगे।

No comments