Breaking News

दंत जांच व फिजियोथेरेपी शिविर से 185 की जांच

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर श्रीगंगानगर के गांव पठानवाला के अपना घर आश्रम में  नि:शुल्क दंत जांच एवं फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया।  सचिव जगीर फरमा ने बताया कि  शिविर में सुरेन्द्रा डेंटल कॉलेज के डॉ. दीपक, डॉ. पीयूष पाठक, डॉ. अनिरूद्ध, डॉ. दिव्या, डॉ. काम्या सैनी, डॉ. प्रिंस बंसल, डॉ. सुनील, डॉ. जय विश्वास, डॉ. रत्नेश, डॉ. साहित्य, डॉ. पियु ज्यानी, डॉ. पलक स्वामी, डॉ. मुस्कान, डॉ. देव साहनी, डॉ. लखन कुमार  ने सेवाएं दीं।

No comments