Breaking News

'नहरबंदी के दौरान करें जल बचत, निभाएं सजग नागरिक की जिम्मेदारी

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत श्रीगंगानगर ने आमजन से जल बचत का आह्वान किया है। विभाग की ओर से जारी अपील में बताया गया है कि वर्तमान में नहरबंदी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और घर-घर समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने में विभाग का सहयोग करें।
विभाग की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि नहरबंदी के कारण जलापूर्ति में व्यवधान ना हो, इसके लिए विभाग ने अपने स्तर पर जल भंडारण की पूर्व तैयारी कर ली है।

No comments