Breaking News

नई अनाज मण्डी में दो दिन बंद रहेगी नीलामी

श्रीगंगानगर की नईधान मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्सों-जौ व सरसों की बम्पर आवक होने व माल का उठाव नहीं हो रहा। मण्डी में कृषि जिन्सों की ढेरी करने एवं विक्रय करने में कठिनाई हो रही है। इसी के मध्यनजर 8 व 9 अपै्रल को मण्डी में नीलामी व्यवस्था बन्द रखी जाएगी।
कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) के सचिव सुबे सिंह रावत ने बताया कि जौ व सरसों की भारी आवक होने के कारण माल का उठाव में कठिनाई हो रही है।
श्री रावत ने बताया कि मण्डी में कृषि जिन्सों का उठाव ही जारी रहेगा। किसान 8 व 9 को किसान मण्डी में अपनी कृषि जिन्स लेकर नहीं आवें ताकि माल का उठाव तेजी से करवाया जा सके। उक्त जानकारी दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष को भी दे दी गई है।

No comments