रायसिंहनगर में अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रायसिंहनगर दौरे के दौरान कई स्तरों पर अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। मुख्यमंत्री लगभग तीन घंटे की देरी से डाबला पहुंचे, इससे कार्यक्रमों में अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई। मुख्यमंत्री के स्वागत और कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के दौरान एक कैमरामैन कवरेज करते समय गिर पड़ा, जिससे सुरक्षा और प्रबंधन की खामियां सामने आईं।
वहीं, निकासी के समय भी प्रवेश द्वार से ही काफिला निकलने लगा, जिसे मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल सुधार कर स्थिति को संभाला। हेलीपैड पर पहुंचने के दौरान एक राजनीतिक नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
वहीं, निकासी के समय भी प्रवेश द्वार से ही काफिला निकलने लगा, जिसे मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल सुधार कर स्थिति को संभाला। हेलीपैड पर पहुंचने के दौरान एक राजनीतिक नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
No comments