लॉयंस इंटरनेशनल की कॉन्फ्रेंस 'अद्वित 2025Ó आयोजित
श्रीगंगानगर में लॉयंस इंटरनेशनल के रीजन 10 मुरलीधर की कॉन्फ्रेंस 'अद्वित 2025Ó हनुमानगढ़ में रीजन चेयरमैन शिवशंकर खडग़ावत की नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी आशीष अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का स्वागत आर्मी बैंड से किया गया। डॉ. तनीशा गर्ग ने ध्वज वंदना व राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ. राजू वी. मनवानी , मुख्य वक्ता प्रांतपाल सुनील अरोड़ा, मेहमान ए खास सह प्रांतपाल आशुतोष वशिष्ठ, विशेष अतिथि पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर, स्पेशल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नरेंद्र चांगिया व डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर (अवॉर्ड) कमल वशिष्ठ ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी आशीष अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का स्वागत आर्मी बैंड से किया गया। डॉ. तनीशा गर्ग ने ध्वज वंदना व राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ. राजू वी. मनवानी , मुख्य वक्ता प्रांतपाल सुनील अरोड़ा, मेहमान ए खास सह प्रांतपाल आशुतोष वशिष्ठ, विशेष अतिथि पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर, स्पेशल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नरेंद्र चांगिया व डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर (अवॉर्ड) कमल वशिष्ठ ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
No comments