व्यवहारियों को दी आईटीएमएस की जानकारी
वाणिज्यिक कर विभाग, वृत्त ÓएÓ, श्रीगंगानगर की ओर से आईटीएमएस का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार सुबह 10.30 बजे होटल श्रीगंगानगर सेन्ट्रल में आयोजित किया गया। इसमें विभाग की तरफ से उपायुक्त उषा रानी, सहायक आयुक्त हिमांशु पारीक, राज्य कर अधिकारी सुमित रावल एवं वरिष्ठ सहायक अक्षय थोरी उपस्थित रहें।
पारीक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से आईटीएमएस के उपयोग एवं इससे व्यापारियों को रिटर्न कम्प्लाइनस में होने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में व्यवहारियों की तरफ से पुरुषोत्तम गोयल, रजत सिडानाना, सौरव बंसल व गौरव अग्रवाल आदि शामिल हुए।
पारीक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से आईटीएमएस के उपयोग एवं इससे व्यापारियों को रिटर्न कम्प्लाइनस में होने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में व्यवहारियों की तरफ से पुरुषोत्तम गोयल, रजत सिडानाना, सौरव बंसल व गौरव अग्रवाल आदि शामिल हुए।
No comments