Breaking News

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की सक्रियता का असर दिखने लगा

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की सक्रियता का श्रीगंगानगर शहर में असर दिखाई देने लगा है। सुबह स्कूल व कॉलेज टाइम के दौरान युवतियों के इर्द-गिर्द घूमने वाले बाइक सवार मनचलों ,रोमियो पर शिकंजा कसता जा रहा है।
प्रभारी अधिकारी सुधा पालावत अति पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी सुखदेव सिंह कालिका पेट्रोलिंग यूनिट आवारा घूम रहे बाइक सवार, पटाखा बजाने वाले बुलेट बाइक को सीज करने की कार्यवाही कर रही है। इस अभियान का सुपरविजन महिला पुलिस थाना प्रभारी सुमन जयपाल कर रही हैं। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक महिलाओं ,बालिकाओं को राजकोप सिटीजन एप ,112,1090  पैनिक बटन की जानकारी दी जा रही है।

No comments