Breaking News

संयुक्त व्यापार मण्डल ने श्रीगंगानगर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

श्रीगंगानगर में संयुक्त व्यापार मण्डल के शिष्टमण्डल ने अध्यक्ष तरसेम गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नहरों में दूषित पानी से कैंसर जैसी बीमारियों के बढ़ते खतरे, यूडी टैक्स की विसंगतियों, पट्टों की बंद प्रक्रिया, बाजारों में पार्किंग की कमी और आवारा कुत्तों की समस्या जैसे मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की गई। साथ ही यूडी टैक्स पर 50 प्रतिशत छूट व ब्याज-पेनल्टी माफी की भी अपील की गई। महामंत्री अमित चुघ 'रोमीÓ ने बताया कि कृषि मंडी शुल्क व किसान कल्याण सैस हटाने और कार्यालय भवन हेतु भूखण्ड आवंटन की मांग भी ज्ञापन में शामिल रही।

No comments