भारत विकास परिषद प्रताप शाखा ने सेवा कार्यों हेतु रियायती दर पर भूमि आवंटन की मांग की
भारत विकास परिषद प्रताप शाखा श्रीगंगानगर के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष तरसेम तायल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने संस्कार सिंचन और सेवा कार्यों के लिए रियायती दर पर भूमि आवंटन की मांग की। तरसेम तायल ने बताया कि परिषद भारतीय संस्कृति पर आधारित समाज निर्माण के उद्देश्य से कार्य करती है और देशभर में इसकी लगभग 1500 शाखाएं सक्रिय हैं। श्रीगंगानगर की प्रताप शाखा 2001 से कार्यरत है और 2014 में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी हो चुकी है।
No comments