शराब ठेका सेल्समैन पर हमला करके बीस हजार रुपए की नगदी लूटी
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के चक 26 पीबीएन में शराब ठेका सेल्समैन व उसके साथी पर हमला करके नगदी लूटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव पे्रमपुरा निवासी राकेश जाट ने रिपोर्ट दी कि मैं पे्रमपुरा में स्थित शराब ठेका पर सेल्समैन हूं। 5 अपे्रल की शाम करीब पौने आठ बजे रामकुमार के साथ चक 26 पीबीएन में गणेशाराम के घर शराब ठेका बिक्री के रुपए लेने गया था। रुपए लेकर घर से बाहर निकाला, तो बाहर सड़क पर मनप्रीत सिंह, मेनपाल मेघवाल, भंवरलाल, मांगीलाल, आठ-दस अन्य व्यक्ति हाथों में कापा, गंडासी, पिस्तोल व लाठियां लेकर खड़े थे। इन लोगों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार गांव पे्रमपुरा निवासी राकेश जाट ने रिपोर्ट दी कि मैं पे्रमपुरा में स्थित शराब ठेका पर सेल्समैन हूं। 5 अपे्रल की शाम करीब पौने आठ बजे रामकुमार के साथ चक 26 पीबीएन में गणेशाराम के घर शराब ठेका बिक्री के रुपए लेने गया था। रुपए लेकर घर से बाहर निकाला, तो बाहर सड़क पर मनप्रीत सिंह, मेनपाल मेघवाल, भंवरलाल, मांगीलाल, आठ-दस अन्य व्यक्ति हाथों में कापा, गंडासी, पिस्तोल व लाठियां लेकर खड़े थे। इन लोगों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया।
No comments