देर रात फार्म पर आकर मुर्गा मांगा: देने से इंकार किया तो मजदूर को पीटा
हनुमानगढ़ जिले के भिरानी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा में स्थित मुर्गा फार्म पर देर रात मुर्गा मांगने पर इंकार करने वाले मजदूर की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने दो भाईयों व इनके एक बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रामफल पुत्र भूप सिंह जाटनिवासी रामसरा ताल चूरू ने रिपोर्ट दी कि मैं रतनपुरा में राजबीर पुत्र भीम सिंह जाट के मुर्गा फार्म पर मजदूरी करता हूं। रात को मैं मुर्गा फार्म पर सो रहा था। इसी दौरान गांव रतनपुरा निवासी सोहनलाल पुत्र रामजीलाल, इसका भाई भानीराम व भानीराम का बेटा अंकित कुमार फार्म पर आये और मुर्गा मांगा, मैंने मुर्गा देने से इंकार किया, तो तीनों आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की।
पुलिस के अनुसार रामफल पुत्र भूप सिंह जाटनिवासी रामसरा ताल चूरू ने रिपोर्ट दी कि मैं रतनपुरा में राजबीर पुत्र भीम सिंह जाट के मुर्गा फार्म पर मजदूरी करता हूं। रात को मैं मुर्गा फार्म पर सो रहा था। इसी दौरान गांव रतनपुरा निवासी सोहनलाल पुत्र रामजीलाल, इसका भाई भानीराम व भानीराम का बेटा अंकित कुमार फार्म पर आये और मुर्गा मांगा, मैंने मुर्गा देने से इंकार किया, तो तीनों आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की।
No comments