Breaking News

फ्रिज फटने से रसोई में लगी आग:बड़ा हादसा टला, रसोई के दरवाजे और पट्टियां टूटी

झुंझुनू जिले के सांखला नोवड़ा की ढाणी में एक घर में फ्रिज फटने से रसोई में आग लग गई। इस हादसे में रसोई के दरवाजे और पट्टियां टूट गईं, लेकिन गनीमत रही कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
पीडि़त प्रकाश सैनी ने बताया कि उन्होंने 20 मार्च को झुंझुनूं से नया फ्रिज खरीदा था। इसे घर लाकर रसोई में रखा गया और 21 मार्च को चालू किया गया। शुरुआत में फ्रिज सही काम कर रहा था, लेकिन इसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसका अंदाजा किसी को नहीं था।
खाना बनाया और फिर रसोई को बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद घर में बदबू फैलने लगी। जब रसोई खोली गई तो देखा कि फ्रिज से आग की लपटें उठ रही थीं।

No comments