भरतपुर रेलवे जंक्शन का पश्चिम मध्य रेलवे की जीएम ने किया निरीक्षण
पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय ने शुक्रवार को भरतपुर रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों, यात्री सुविधाओं और विभिन्न विभागों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम अनिल कालरा, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर आशुतोष गौतम सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। जीएम बंधोपाध्याय ने रिजर्वेशन काउंटर, वेटिंग रूम, अधीक्षक कक्ष, कवच रूम, स्टेशन के मुख्य द्वार और पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कार्यों की गति पर संतोष जताया।
No comments