Breaking News

समीक्षा बैठक में मिली शिकायतों पर मंत्री का एक्शन: एसई भारत भूषण मिगलानी को एपीओ किया

समीक्षा बैठक में मिली शिकायत के बाद कोटा जलदाय विभाग के अधिकारी पर गाज गिरी है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर अधीक्षण अभियंता कोटा भारत भूषण मिगलानी को एपीओ किया है। जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर डी एन व्यास ने बताया- कल समीक्षा बैठक में उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थी। जिनका जवाब पूछने पर भारत भूषण मिगलानी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने नाराज की जताई थी। आज सुबह भारत भूषण मिगलानी को एपीओ  करने के आदेश जारी हुआ है।

No comments