Breaking News

राजस्थान का पहला ऐसा मंदिर, जहां सरकारी आभूषणों से होता है माता का श्रृंगार

जस्थान में एक ऐसा मंदिर हैं, जहां पर सरकारी आभूषणों से माता का श्रृंगार किया जाता है। यही नहीं यहां नवरात्र के दौरान पुलिस पहरा देती है और आरती के समय पुलिसकर्मी सलामी देते है। यह मंदिर झालावाड़ जिले में मुकुन्दरा पर्वतमाला की मनोहारी पहाडिय़ों के बीच स्थित है। कहा जाता है कि नवरात्र के दिनों यहां मां राता देवी दर्शन देती है।
झालावाड़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर असनावर के निकट ग्राम पंचायत लावासल के गांव बाडिया गोरधनपुरा में मुकुन्दरा पर्वतमाला के बीच राता देवी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का एक बड़ा केन्द्र है। चैत्र व शारदीय नवरात्रि के दिनों में मातारानी के इस धाम की आभा बहुत धार्मिक होती हैं।

No comments