Breaking News

4 साइबर ठगों की सवा करोड़ की संपत्ति होगी कुकर्:साइबर ठगी और अन्य अपराध से की थी अर्जित

भरतपुर के डीग जिला पुलिस 4 साइबर ठगों के खिलाफ  कुर्की की कार्रवाई करने जा रही है। चारों साइबर ठगों ने साइबर ठगी के पैसे से अवैध संपत्ति अर्जित की थी। जब पुलिस को इसका पता लगा तो, पुलिस जे चारों साइबर ठगों के खिलाफ  कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। चारों साइबर ठगों की करीब 1 करोड़ 25 लाख की चल अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।
डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया कि डीग जिले के जुरहरा और पहाड़ी थाना इलाके के 4 साइबर ठगों की चल अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसके लिए कोर्ट से परमिशन मांगी गई है। कुर्क की कार्रवाई में 1 स्विफ्ट कार, 1 क्रेटा कार, 1 बोलेरो गाड़ी सहित आलीशान मकानों की कुर्की होगी।

No comments