बेअंदाज होकर चल रही बाल वाहिनियों के कल-पुर्जे कसे, फिर शिक्षा विभाग ने इस तरह चेताया
बच्चों को स्कूल से ले जाने-लाने वाली बालवाहिनी के कल-पुर्जे कसने की कवायद शुरू हुई है। शिक्षा विभाग ने बालवाहिनी में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर सख्ती बरतनी शुरू की है। कहा है कि अगर किसी बाल वाहिनी में विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त सीट उपलब्ध नहीं है और बच्चा खड़े-खड़े स्कूल से आ-जा रहा है, तो ऐसे वाहन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के अनेक हिस्सों से बालवाहिनियों में बच्चों को ठूंस लेने और निर्धारित गति से अधिक तेजी से वाहन चलाने के चलते हादसों के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में विभाग ने सख्ती का फैसला लिया है।
डॉ. रामगोपाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने बताया की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों तथा निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों को इस संबंध में आदेश भेज दिया है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के अनेक हिस्सों से बालवाहिनियों में बच्चों को ठूंस लेने और निर्धारित गति से अधिक तेजी से वाहन चलाने के चलते हादसों के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में विभाग ने सख्ती का फैसला लिया है।
डॉ. रामगोपाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने बताया की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों तथा निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों को इस संबंध में आदेश भेज दिया है।
No comments