भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भरतपुर में कई कार्यक्रम
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भरतपुर शहर में आज सुबह से कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। आज अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई जा रही है। सुबह अंबेडकर पार्क से प्रभात फेरी को रवाना किया गया। प्रभात फेरी को कलेक्टर अमित यादव ने झंडी दिखाई। इस दौरान प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कलक्टर अमित यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने न केवल देश को एक समतामूलक संविधान प्रदान किया बल्कि सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करते हुए समता, बंधुता और न्याय के मूल्यों को जनमानस में स्थापित किया।
No comments