अजमेर में देर रात लगी भीषण आग, 1 किमी तक दिखाई दी लपटें
अजमेर के नाका मदार क्षेत्र में देर रात प्लॉट में भीषण आग लग गई। एलपीजी गैस के प्लास्टिक पाइप के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर अलवर गेट थाना पुलिस के साथ ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार नाका मदार स्थित नेहरू नगर में योगेश और पवन नाम के एक व्यक्ति का प्लॉट है। प्लॉट में एलपीजी गैस के प्लास्टिक के पाइप पड़े हुए थे। रात 12 बजे प्लॉट में आग लग गई।
No comments