Breaking News

पूर्व मंत्री धारीवाल बोले: वार्डों का परिसीमन नियमों के खिलाफ

कोटा उत्तर विधायक व पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा सरकार की ओर से किए गए वार्डों के परिसीमन को नियमों के खिलाफ बताया है। रविवार रात को दाधीच भवन में कोटा उत्तर विधानसभा के होली और ईद मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार ने नियम कायदों को तक पर रखकर मनमर्जी तरीके से वार्डों का परिसीमन किया है। सरकार के इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
उन्होंने कहा कि हमने भी परिसीमन किया था लेकिन ऐसा नहीं किया कि एक वार्ड में 5 हजार वोट व एक वार्ड में 29 हजार वोट रखे हों। वार्डों की जनसंख्या में केवल 15 प्रतिशत का अंतर रखना चाहिए।

No comments