Breaking News

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सबसे अधिक फ्लाइट होती है डायवर्ट

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अभी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का सबसे बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। पिछले वित्त वर्ष में जयपुर एयरपोर्ट पर कुल 463 फ्लाइट्स फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची हैं। इसमें बड़ी बात ये है कि जयपुर एयरपोर्ट पर अब जम्बो जेट विमानों की भी हैंडलिंग आसानी से की जा रही है। दरअसल 11 अप्रेल की शाम को जब दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते लिपजिग, जर्मनी से आ रही कार्गो फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, तो इसे जयपुर एयरपोर्ट का ऑप्शन दिया गया। क्योंकि ये कार्गो फ्लाइट एयरबस 330 जैसे बड़े विमान के जरिए संचालित हो रही थी, तो इसे केवल चुनिंदा एयरपोर्ट पर ही डायवर्ट किया जा सकता था।

No comments