Breaking News

नहीं शुरू हो पाई सरसों-चना की सरकारी खरीद, किसान कम दाम पर उपज बेचने का मजबूर

राजस्थान में भले ही सरसों और चना की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद शुरू हो चुकी हो, लेकिन बीकानेर का किसान मायूस है। जिले में सरकारी खरीद पर माल तुलवाने और गोदाम में भंडारण कार्य की जारी निविदा पर 59 फर्मों ने भाग लिया। यह टेंडर खुलकर काम शुरू होता, इससे पहले ही कुछ ठेकेदारों ने हाइकोर्ट में अपील दायर कर दी। कोर्ट ने यथास्थिति के आदेश देकर अगली सुनवाई के लिए 23 अप्रेल की तारीख तय की। ऐसे में फिलहाल जिले में सरसों व चना की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो सकी है।
सहकारी समिति रजिस्ट्रार की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

No comments