ओम बिरला ने किया प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण, कहा- कोटा बनेगा संवैधानिक शिक्षा का केंद्र
कोटा को अब केवल शिक्षा नगरी ही नहीं, बल्कि संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को श्रीनाथपुरम क्षेत्र में प्रस्तावित संविधान पार्क के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया और इसके स्वरूप, उद्देश्य और निर्माण योजना पर अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे। बिरला ने कहा कि यह पार्क देशवासियों, विशेष रूप से युवाओं और विद्यार्थियों को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का प्रभावशाली माध्यम बनेगा। यह न केवल शिक्षा का केंद्र होगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण में जनसहभागिता की भावना को भी मजबूत करेगा।
इस अवसर पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे। बिरला ने कहा कि यह पार्क देशवासियों, विशेष रूप से युवाओं और विद्यार्थियों को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का प्रभावशाली माध्यम बनेगा। यह न केवल शिक्षा का केंद्र होगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण में जनसहभागिता की भावना को भी मजबूत करेगा।
No comments