Breaking News

ठगों ने क्यूआर कोड से निकाला ठगी का नया पैंतरा, स्कैन करते ही लग रहा चूना

अलवर में शिवाजी पार्क सब्जी मंडी के व्यापारियों के साथ रविवार को बड़ा स्कैम होते-होते रह गया। यहां व्यापारियों की थडिय़ों पर लगे ऑनलाइन पेमेंट के स्कैनर पर कुछ बदमाशों ने अपने स्कैनर चिपका दिए। सुबह जब ग्राहकों ने ऑनलाइन पेमेंट किया तो पैसा नहीं पहुंचा। जांच की तो सामने आया कि बारकोड स्कैन करने पर किसी और का नाम आ रहा है। इस संबंध में व्यापारियों ने शिवाजी पार्क थाना में शिकायत दी है।
बताया जा रहा है कि करीब 80 दुकानों पर इस तरह स्कैनर पर ठगों ने अपना स्कैनर चिपका दिया था।

No comments