Breaking News

राजस्थानियों को लंदन घूमने भेजेगी सरकार

राजस्थान के दलित समाज से जुड़े लोग राज्य सरकार के खर्चे पर लंदन घूम सकेंगे। वो घर देख सकेंगे, जिसमें रहते हुए बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर ने लॉ की पढ़ाई की थी।
हाल ही सीएम भजनलाल शर्मा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पंचतीर्थ योजना लॉन्च की है। योजना के तहत 50 लोगों के दल को बस से भारत के अलग-अलग प्रदेशों में डॉ. अंबेडकर से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इसी योजना के तहत योजना में चयनित लोग लंदन भी जा सकेंगे। इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को सौंपी गई है। योजना को लेकर प्रदेश के लोगों में उत्साह है।

No comments