Breaking News

उपग्रह आधारित टोल संग्रह प्रणाली के बारे में अभी निर्णय नहीं

सरकार ने स्पष्ट किया कि उसने आगामी एक मई से देशभर में उपग्रह आधारित टोल संग्रह प्रणाली लागू करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसने या भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है।
सरकार ने कुछ मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए यह स्पष्टीकरण जारी किया है। इन रिपोर्टों में कहा गया था कि आगामी एक मई से देशभर में मौजूदा फास्टैग प्रणाली के स्थान पर टोल संग्रह के लिए उपग्रह आधारित प्रणाली की शुरूआत की जा र6
दिल्ली में तेज बारिश से बिल्डिंग गिरी, 4 की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को तेज बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात ढाई बजे 4 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। अभी भी 10 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान-मध्य प्रदेश में तेज लू (हीटवेव) की आशंका जताई है। महाराष्ट्र में भी तेज गर्मी रहेगी। इसके अलावा बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, नॉर्थ ईस्ट समेत 14 राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी है। राजस्थान में तेज गर्मी और लू (हीटवेव) का दौर है। 5 जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया।

No comments