जेईई-मेंस में कोटा के ओमप्रकाश ने किया टॉप
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार देर रात जेईई-मेंस अप्रेल सेशन के परिणाम के साथ ही ऑल इंडिया रैंक और एडवांस्ड की पात्रता जारी कर दी। कोटा में कोचिंग करने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया में पहली पॉजिशन हासिल की है। वे ओडिशा के रहने वाले हैं। वहीं, एनटीए ने 24 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोरर घोषित किया गया। इनमें राजस्थान से सबसे ज्यादा 7 स्टूडेंट्स हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2, महाराष्ट्र के 3, कर्नाटक का 1, तेलंगाना के 3, गुजरात के 2, दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 3, आंध्र प्रदेश के 1 स्टूडेंट ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।
No comments